रायपुर। खरीफ सीजन में किसानों के लिए खाद की आपूर्ति को लेकर राज्य सरकार ने बेहतर व्यवस्था की है। अब तक किसानों को 6.39 लाख टन यूरिया वितरित किया जा चुका है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 6.17 लाख टन वितरण हुआ था। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को 60 हजार टन अतिरिक्त यूरिया आबंटित किया है, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। इसमें सितम्बर के प्रथम सप्ताह में 20 हजार टन, द्वितीय सप्ताह में 35 हजार टन और शेष 5 हजार टन की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
मार्कफेड के अनुसार सहकारी और निजी क्षेत्रों में कुल 7.02 लाख टन यूरिया का भंडारण किया गया है, जिसमें से 6.38 लाख टन किसानों तक पहुँच चुका है। नैनो खाद की भी पर्याप्त व्यवस्था है। अब तक किसानों को 2.32 लाख बॉटल नैनो यूरिया और 1.85 लाख बॉटल नैनो डीएपी वितरित किया गया है। राज्य में कुल 15.64 लाख टन रासायनिक खाद का भंडारण किया गया है, जिसमें से 13.19 लाख टन किसानों तक पहुँच चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खरीफ फसलों की समयबद्ध जरूरतों को प्राथमिकता दी जा रही है। अब तक 98 प्रतिशत यूरिया किसानों तक पहुँच चुका है और आगे भी पर्याप्त आपूर्ति जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि खाद, बीज और सिंचाई जैसी आवश्यकताओं को पूरा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसानों ने समय पर खाद उपलब्ध होने पर संतोष जताया है और विश्वास व्यक्त किया है कि इस बार की फसल बेहतर होगी।