वॉइस ऑफ छत्तीसगढ़” का 5 वाँ मेगा ऑडिशन रायगढ़ में, सिंगिंग टैलेंट को अपनी किस्मत अजमाने का मिलेगा मौका

नितिन@रायगढ़। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सिंगिंग कॉम्पीटीशन “वॉइस ऑफ छत्तीसगढ़” का 5वाँ मेगा ऑडिशन रायगढ़ के पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम में रखा गया है। जिसमें रायगढ़ क्षेत्र के सिंगिंग टैलेंट को अपनी किस्मत अजमाने का मौका मिलेगा, साथ ही चुने जाने पर रायगढ़ में ही होने वाले इस कार्यक्रम के ग्रैंड फायनल में परफॉर्म करने व ख़िताब जीतने का मौका भी मिलेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा सिंगिंग कॉम्पीटीशन जिसके ऑडिशन के लिये छत्तीसगढ़ के केवल 5 शहरों को चुना गया जिसमें भिलाई, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर में ऑडिशन हो चुके हैं, रायगढ़ में 26 नवंबर को आखिरी ऑडिशन स्थानीय पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम में संपन्न होगा, जिसमे अच्छा प्रदर्शन करने वाले 4 प्रतिभाओं को रायगढ़ में ही होने वाले ग्रैंड फायनल में जाने का मौका मिलेगा। फायनल में पिछले ऑडिशन में चुने गये प्रतिभागियों के अलावा कुछ ऐसी प्रतिभाएँ जो किन्ही कारणवश क्वालीफाई न कर पाये हों वो वाइल्ड कार्ड के जरिये प्रवेश कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।

रायगढ़ में होने वाले मेगा ऑडिशन में जो भी प्रतिभागी हिस्सा लेना चाहते हैं वह अनुराग पटेल 9109392809, सरवर हुसैन 7000182722, वॉइस ऑफ छत्तीसगढ़ हेल्प लाइन नम्बर 9039244723 में सम्पर्क कर सकतें है। जूनियर वर्ग में आयु सीमा 15 वर्ष तक व सीनियर वर्ग में 16 वर्ष से 50 वर्ष तक रखी गयी है।

वॉइस ऑफ ऑफ छत्तीसगढ़ के फाउंडर एवम ऑर्गनाइजर शेख अतहर हुसैन ने बताया की सिंगिंग को लेकर छत्तीसगढ़ में जिस तरह लोगों मे उत्साह देखने को मिला उससे लगता है कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में गायकी को एक नया आयाम मिलेगा। इस कार्यक्रम में जो प्रतिभागी आर्थिक रूप से अक्षम हैं उन्हें निःशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है, साथ ही फायनल में बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के लिये रुकने व खाने की व्यवस्था भी हमारे द्वारा की जायेगी। अभी तक हुए ऑडिशन में लगभग 350 लोगों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें से हर जगह से 4 प्रतिभागी रायगढ़ में होने वाले फायनल में हिस्सा लेंगे साथ ही वाइल्ड कार्ड से एन्ट्री पाने वाले प्रतिभागी भी इसमें परफॉर्म करेंगे।

शेख अतहर हुसैन ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ के सिंगिंग टैलेंट को सामने लाने एक मंच इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारे द्वारा प्रदान किया जा रहा है। अच्छे प्रतिभागियों का आयोजन समिति द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी कला का प्रचार भी किया जायेगा।

Exit mobile version