नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ: छत्तीसगढ़ में 19,958 स्थलों पर 6.70 लाख लोगों ने ली नशामुक्ति की शपथ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नशामुक्त भारत अभियान (NMBA) की पांचवीं वर्षगाँठ जनजागरूकता और जनभागीदारी के अभूतपूर्व उत्सव के रूप में मनाई गई।
समाज कल्याण विभाग के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के समन्वय से प्रदेश भर में बड़े स्तर पर शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन आयोजनों में 6,70,760 नागरिकों ने नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया।
राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम रायपुर के होटल मैरियट में हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष लोकेश कावड़िया, समाज कल्याण विभाग के सचिव भुवनेश यादव, संचालक रोक्तिमा यादव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से नशामुक्त भारत की शपथ लेकर समाज से नशे के उन्मूलन का संदेश दिया। प्रदेशभर में आयोजित शपथ कार्यक्रमों ने अभियान को नई ऊर्जा दी।
- 543 स्थलों पर 24,749 प्रतिभागियों ने शपथ ली।
- विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के 505 कार्यक्रमों में 69,356 छात्रों ने भाग लिया।
- राज्य के 7,452 विद्यालयों में 3,98,675 छात्र-शिक्षकों ने नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया।
- स्वास्थ्य कर्मियों व स्वयं सहायता समूहों के 9,355 कार्यक्रमों में 1,20,410 प्रतिभागियों ने शपथ ली।
- अन्य 2,103 आयोजनों में 57,570 लोगों ने भाग लिया।
कुल मिलाकर 19,958 स्थलों पर आयोजित इन कार्यक्रमों ने छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय अभियान से जोड़ते हुए व्यापक सामाजिक संदेश दिया। भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय मुख्य कार्यक्रम अमृतसर स्थित गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में हुआ, जिसका सीधा प्रसारण छत्तीसगढ़ के सभी जिलों, सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में देखा गया।
नशामुक्त भारत अभियान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की प्रमुख पहल है, जिसका लक्ष्य युवाओं और समाज को मादक द्रव्यों, तंबाकू और शराब जैसी हानिकारक प्रवृत्तियों से दूर रखना है। छत्तीसगढ़ में शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत, महिला एवं बाल विकास, शहरी विकास और युवा सेवाओं सहित अनेक विभागों को जोड़ते हुए राज्य सरकार ने इसे एक प्रभावी जन-अभियान में बदल दिया है। इतनी व्यापक जनसहभागिता के साथ छत्तीसगढ़ ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि राज्य नशामुक्त, स्वस्थ और जागरूक समाज के निर्माण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।





