
नितिन@रायगढ़. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव से दिल्ली प्रवास के दौरान बिल्हा के ग्राम नगपुरा में कर्मचारी राज्य बीमा योजना अंतर्गत 100 बिस्तर युक्त अस्पताल निर्माण का आग्रह किया। जिसे केन्द्रीय मंत्री यादव ने स्वीकृति प्रदान किया है। इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने लंबे समय से पत्राचार कर अस्पताल की मांग कर रहे थे। जिसकी घोषणा के बाद अब इस अस्पताल के माध्यम से निःशुल्क व आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा मिल पाएगा।