छत्तीसगढ़दुर्ग

सीमा सुरक्षा बल का 58 वां स्थापना दिवस, बीएसएफ के महानिरीक्षक हुए शामिल

अनिल गुप्ता@दुर्ग। सीमा सुरक्षा बल का 58 वां स्थापना दिवस भिलाई में भी उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान बीएसएफ के महानिरीक्षक इंदरराज सिंह ने मीडिया से रूबरू होते कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या बढ़ने के बाद 2009 से सीमा सुरक्षा बल यहाँ तैनात हैं।

बीएसएफ की कड़ी मुस्तैदी के कारण कांकेर जिले में अब तक 106 हार्डकोर नक़्लसियो ने आत्मसमर्पण किया है। 11 दुर्दांत नक्सलियों को मार गिराया गया है। 1082 को गिरफ्तार किया गया है और 543 से अधिक आईडी यानी कि जिंदा बम को बरामद किया गया है।

इसके अलावा वनांचल लोगो के आवागमन के लिए सड़को की व्यवस्था बेहतर की गई हैं। अलग अलग क्षेत्रों में करीब 6 सौ किलोमीटर की सड़कों की व्यवस्था दुरुस्त की गई है। आदिवासियों के बच्चों को स्कूल आनेजाने में अब कोई कठिनाई नही होती है। bsf के आईजी इंदरराज सिंह ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार और स्थानीय पुलिस की मदद से सीमा सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों को खदेड़ने में सफल हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button