53 पुलिसकर्मियों का तबादला, एसएसपी ने जारी किया आदेश

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर रविवार को 53 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया। तबादला सूची में 1 एएसआई, 9 प्रधान आरक्षक और 33 आरक्षक सहित कुल 53 पुलिसकर्मियों के नाम शामिल हैं। इनमें से 42 को विभिन्न थानों में नई पोस्टिंग दी गई है।
रविवार को अवकाश के दिन तबादले का आदेश जारी कर एसएसपी ने एक बार फिर यह संकेत दिया कि कार्य में लापरवाही या लंबे समय तक एक ही जगह पर जमे कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। इससे पहले उन्होंने एसीसीयू (क्राइम ब्रांच) में वर्षों से पदस्थ कुछ दागी पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर सख्त संदेश दिया था। ट्रांसफर आदेश में थानों और पुलिस चौकियों में तैनात कर्मचारियों के साथ ही कुछ विशेष शाखाओं में कार्यरत कर्मियों का भी समावेश है। पुलिस विभाग के भीतर इसे प्रशासनिक सख्ती और पारदर्शिता की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यह कदम उन कर्मचारियों को हटाने की नीति का हिस्सा है जो लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत थे या जिनके विरुद्ध शिकायतें मिली थीं। एसएसपी विजय अग्रवाल का यह निर्णय जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और पुलिसिंग में निष्पक्षता लाने की पहल के रूप में देखा जा रहा है।
पढ़े आदेश की कॉपी
देखिए ट्रांसफर लिस्ट-


