छत्तीसगढ़ पुलिस के 52 DSP का तबादला, रायपुर सिविल लाइन CSP बने रमाकांत

रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में तबादले किए हैं। मंगलवार देर शाम जारी आदेश में 52 डीएसपी रैंक के अधिकारियों और 6 सहायक सेनानियों की नई पोस्टिंग लिस्ट जारी की गई। इनमें इंस्पेक्टर, कंपनी कमांडर, रेडियो इंस्पेक्टर, रक्षित इंस्पेक्टर और सीनियर रिपोर्टर कैडर से प्रमोशन पाए अधिकारी शामिल हैं। ये अधिकारी लंबे समय से नई जिम्मेदारी मिलने का इंतजार कर रहे थे।
गृह विभाग के उप सचिव आर.पी. चौहान द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, रमाकांत साहू को रायपुर सिविल लाइन का सीएसपी बनाया गया है। वहीं, सुरेश भगत को सरगुजा जिले का क्राइम डीएसपी और मंजूलता राठौर को गरियाबंद की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा कई अन्य जिलों में भी अधिकारियों की पदस्थापना की गई है।
पुलिस मुख्यालय के सूत्रों का कहना है कि यह तबादला आदेश प्रमोशन प्राप्त अधिकारियों को फील्ड में जिम्मेदारी देने के उद्देश्य से किया गया है। कई अधिकारी अब तक रक्षित केंद्र या प्रशिक्षण इकाई में पदस्थ थे, जिन्हें अब जिलों में जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आदेश के बाद नए पदस्थ अधिकारियों को जल्द कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इन तबादलों से फील्ड में पुलिसिंग की स्थिति मजबूत होगी और जिलों में प्रशासनिक गति बढ़ेगी। गृह विभाग का कहना है कि अधिकारियों की पोस्टिंग में उनकी योग्यता और कार्य अनुभव को प्राथमिकता दी गई है। जल्द ही बाकी पदों पर भी नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।