रायपुर में 5 हजार एथलीटों की मैराथन: विजेता घोषित, लेकिन टाइमिंग का खुलासा नहीं, नशा मुक्त भारत का संदेश

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से पूरे देश में भाजपा का ‘सेवा पखवाड़ा’ चल रहा है। इसी क्रम में राजधानी रायपुर में रविवार (21 सितंबर) को ‘नमो युवा मैराथन’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम खेल विभाग के सहयोग से नशा मुक्त भारत के थीम पर आयोजित किया गया।

मैथलॉन में लगभग 5000 धावकों ने हिस्सा लिया। 5 किलोमीटर की दौड़ में विजेताओं को नकद पुरस्कार दिया गया। पहले पोजीशन पर आए खिलाड़ियों को 25 हजार, दूसरे स्थान पर 15 हजार, तीसरे पर 10 हजार और टॉप 20 में शामिल खिलाड़ियों को 2-2 हजार रुपये सांत्वना के रूप में प्रदान किए गए। छत्तीसगढ़ से केवल चंद्रप्रकाश पोडियम पर आए, उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया। फर्स्ट पोजीशन अर्जुन राय और सेकेंड अक्षय कुमार ने हासिल किया, जो बाहरी राज्य के खिलाड़ी हैं। गर्ल्स कैटेगरी में वंशिका यादव, रुक्मणी पटेल और चंचल यादव क्रमशः फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड पोजीशन पर रहे।

हालांकि इस मैराथन में विजेता किस आधार पर घोषित किए गए, यह स्पष्ट नहीं हो पाया। नोटबुक में केवल चेस्ट नंबर दर्ज थे, टाइमिंग की जानकारी कहीं दर्ज नहीं की गई। किसी कोच या स्पोर्ट मैनेजर ने मौके पर खिलाड़ियों की टाइमिंग रिकॉर्ड नहीं की। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट के गोल्ड मेडलिस्ट और एथलेटिक्स कोच सुदर्शन कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतियोगिता नहीं बल्कि नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए था, इसलिए टाइमिंग रिकॉर्ड नहीं की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे मरीन ड्राइव से हुई और 5 किलोमीटर की दौड़ सुभाष स्टेडियम तक चली। उपमुख्यमंत्री अरुण साव और मंत्री खुशवंत साहेब उपस्थित थे, जबकि सीएम विष्णु देव साय नहीं पहुंचे। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल ने मंत्री अरुण साव का पांव छूकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मैराथन नशा मुक्त भारत का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

Exit mobile version