सेंट्रल जेल रायपुर में 500 बहनें बांधेंगी राखी, तैयारियां पूरी

रायपुर। रायपुर सेंट्रल जेल में रक्षाबंधन के मौके पर विशेष आयोजन होने जा रहा है, जहां करीब 500 बहनें अपने भाइयों को राखी बांधेंगी।
जेल अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्री ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुबह 8 बजे से शुरुआत होगी और जिन बहनों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे मौके पर भी पंजीकरण करा सकेंगी। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे तक चलेगा और जेल परिसर के भीतर ही आयोजित होगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
मुख्य आयोजन से पहले प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय और गायत्री परिवार की बहनें सेंट्रल जेल पहुंचीं और कैदियों को राखी बांधी। इस दौरान बहनों ने कैदियों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया और आपसी प्रेम, भाईचारे तथा सद्भाव का संदेश दिया।
ब्रह्माकुमारी बहनों ने कार्यक्रम में रक्षाबंधन के आध्यात्मिक और नैतिक महत्व पर प्रवचन दिया। उन्होंने बताया कि राखी केवल भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक नहीं, बल्कि जीवन में पवित्रता, विश्वास और एक-दूसरे की रक्षा के संकल्प का भी संदेश देती है।
इस मौके पर जेल अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्री, जेल कल्याण अधिकारी दिलेश पाण्डे, रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी, ब्रह्माकुमारी रश्मि दीदी, सौम्या दीदी, सिमरण दीदी, अंशु दीदी और जागृति दीदी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
जेल प्रशासन का कहना है कि ऐसे आयोजन कैदियों के मनोबल को बढ़ाते हैं और उन्हें सकारात्मक जीवन की ओर प्रेरित करते हैं। रक्षाबंधन जैसे पर्व से कैदियों को भी परिवार और समाज से जुड़ाव का एहसास होता है।