एक बाइक पर 5 युवकों ने बनाई रील, ट्रैफिक नियम तोड़े, SP बोले- होगी कार्रवाई

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर सोशल मीडिया पर रील बनाना पांच युवकों को भारी पड़ सकता है। इन युवकों ने एक ही बाइक पर सवार होकर सड़क पर घूमते हुए फिल्मी गाने पर वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है।
यह घटना सीएसबी चौकी क्षेत्र की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक (UP64X9759) पर पांच युवक सवार हैं और टीपी नगर चौक के पास से गुजरते हुए पाम मॉल की ओर जा रहे हैं। इस दौरान वे कैमरे की तरफ हाथ भी हिला रहे हैं, जिससे साफ है कि उन्होंने जानबूझकर यह वीडियो बनवाया।
वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो गया है। अब तक इसे 1,293 से ज्यादा लोग देख चुके हैं और करीब 800 लोगों ने इसे शेयर किया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने इसे मस्ती का हिस्सा कहा, तो कई लोगों ने इसे ट्रैफिक नियमों की गंभीर अनदेखी बताया। एक यूजर ने लिखा, “अगर बिलासपुर पुलिस होती, तो अब तक सख्त कार्रवाई हो गई होती।”
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा है कि वीडियो की जांच की जा रही है और नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब बाइक नंबर के आधार पर युवकों की पहचान कर रही है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही न दोहराई जाए।