Korba में अलग-अलग सड़क हादसों में 5 युवकों की मौत, भोज कार्यक्रम से लौट रहे दोस्त सड़क पर गिरे, 3 की मौत, ट्रैक्टर से टक्कर में 2 की गई जान

कोरबा। जिले में देर रात अलग-अलग सड़क हादसों में 5 युवकों की मौत हो गई। सबसे बड़ा हादसा कटघोरा क्षेत्र का है। जहां बाइक पर सवार होकर 4 दोस्त भाटापारा के चिर्रा निवासी अजय कंवर (38) रोहित (19), जयदीप कंवर (30) और रामगोपाल कंवर (29) चारों ग्राम पतरापाली में एक भोज कार्यक्रम में शामिल होकर एक ही बाइक पर लौट रहे थे। कटघोरा क्षेत्र के गांव जेन्जरा गांव के पास सड़क पर गिर पड़े।

इसी दौरान कोई वाहन उन्हें कुचलकर आगे निकल गया। हादसे में अजय व रोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जयदीप ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि एक का इलाज जारी है।

CG: विधायक विकास उपाध्याय को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पंजाब के जालंधर जिले का बने ऑब्जर्वर, 9 विधानसभा सीटों के समन्वय का दायित्व

वहीं मानिकपुर क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। पाली क्षेत्र में भी 2 बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत हो गई।

वहीं मानिकपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम दादर में गुरुवार देर शाम एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक मुड़ापार निवासी अनिल महंत की मौके पर ही मौत हो गई।

Exit mobile version