छत्तीसगढ़

IPL 2022 का मेगा ऑक्शन में छत्तीसगढ़ के 5 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, 20 खिलड़ियों ने भरा था फॉर्म, 590 खिलाड़ियों पर लगाई जाएगी बोली

रायपुर। IPL 2022 का मेगा ऑक्शन शनिवार को शुरू होने जा रहा है। ये प्रक्रिया 13 फरवरी तक चलेगी। नीलामी में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के 20 खिलड़ियों ने फॉर्म भरे थे। सिर्फ 5 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए।  इसमें छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया, अमनदीप खरे, शशांक सिंह, अजय मंडल और शुभम सिंह शामिल हैं। बता दें कि 590 खिलाड़ियों में जिसमें 355 अनकैप्ड प्लेयर्स और 228 कैप्ड प्लेयर्स शामिल होंगे

इन सभी खिलाड़ियों का चयन सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। हरप्रीत की बेस प्राइज 40 लाख, जबकि अन्य चार खिलाड़ियों की बेस प्राइज 20 लाख रुपए है।

बता दें कि रायगढ़ जिले के खिलाड़ी शुभम अग्रवाल को 2017 में गुजरात लॉयंस ने टीम में शामिल किया था। उन्होंने IPL के अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन कर दो विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद से अब तक प्रदेश के एक भी खिलाड़ी को खरीदा नहीं गया है।

Related Articles

Back to top button