रायपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र और जगदलपुर के हजारीगुड़ा गांव में बारिश के दौरान गहरे पानी में डूबने से पाँच मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इन घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त किया है और इसे अत्यंत पीड़ादायक बताया। उन्होंने दिवंगत बच्चों की आत्मा की शांति और शोकग्रस्त परिवारों को इस दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि मृतकों के परिजनों को शासन के नियमानुसार चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री साय ने बरसात के मौसम में नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नदियों, तालाबों और गहरे जल स्रोतों के नजदीक बच्चों को जाने से रोका जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि संवेदनशील जलभराव वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहां चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए। साथ ही स्कूलों और पंचायत स्तर पर भी बच्चों और अभिभावकों को जल सुरक्षा के प्रति सतर्क किया जाए। इस घटना ने मानसून के मौसम में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है। सरकार द्वारा संवेदनशीलता और तत्परता दिखाते हुए त्वरित राहत और रोकथाम के प्रयास जारी हैं।