छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)

पैंगोलिन की तस्करी करते हुए पति पत्नी सहित 5 गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही


भानुप्रतापपुर। मुखबीर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने एक जिंदा पेंगोलिन के साथ पति पत्नी के साथ कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

वन विभाग को सूचना मिली कि कोयलीबेड़ा इलाके से पेंगोलिन की तस्करी की जा रही है। इस पर विभाग की टीम लगातार पीछा कर रही थी। इसके बाद भानुप्रतापपुर के खण्डी नदी के पास एक कार क्रमांक एपी 39 एच बी 6634 से जिंदा पेंगोलिन को जप्त किया। इसमे शामिल राजेन्द्र राजपूत, देवानंद कालीपद, धनवीर ये तीनों पालारास सुकमा निवासी है और कोयलीबेड़ा क्षेत्र के सहदु राम और उसकी पत्नी दसरी निवासी कुरुसबोडी है।

बताया जा रहा है इसे बेचने के लिए ले जा रहे थे।
कुरुसबोडी के सहदु राम ने बताया पांच दिन पहले पेंगोलिन को पकड़कर रखे थे और अंडे खिलाते थे। हमारा दामाद देवानंद सुकमा ने कहा भानुप्रतापपुर तक पहुँचाना है। 10 हजार मिलेगा। इसे किसे बेचना है कितने में बेचना है पता नहीं है।

Related Articles

Back to top button