छत्तीसगढ़
श्रीरामलला के दर्शन के लिए 49 तीर्थयात्री अयोध्या के लिए रवाना, कलेक्टर ने यात्रियों के दल को दिखाई हरी झंडी
बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले से 49 तीर्थयात्री अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए हैं। यात्रियों के दल को कलेक्टर लीना मंडावी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्हें मिठाई खिलाकर मंगलमय यात्रा की कामना उन्होंने की। सभी तीर्थयात्री पेंड्रा से बिलासपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। जिनमें 20 महिला और 29 तीर्थयात्री शामिल है।