Chhattisgarh में कोरोना के 47 नए मरीज, 102 मरीज हुए ठीक, 1 संक्रमित ने तोड़ा दम, जानिए प्रदेश के जिलों का हाल

रायपुर।  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आज कोरोना के 47 नए मरीज मिले  है।  वहीं 102  मरीजों ने  कोरोना को दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 1 मरीज ने दम तोड़ दिया है।    

प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 1, बेमेतरा से 1, रायपुर  से 7, गरियाबंद से 1, बिलासपुर से 3, रायगढ़ से 3, कोरबा से 2, जांजगीर-चांपा से 6, मुंगेली से 1, कोरिया से 2,  बलरामपुर से 1, जशपुर से 7, बस्तर से 2, कोंडागांव से 3, दंतेवाड़ा से 2, सुकमा से 2,  नारायणपुर से 1, बीजापुर से 2 नए मरीज शामिल है।

Chhattisgarh में गरमाया धर्मांतरण का मुद्दा, 26 अगस्त को पद यात्रा बीजेपी के कार्यकर्ता निकालेगे पदयात्रा, धरना स्थल पर पहुंचकर जनसभा का आयोजन

बता दें कि (Chhattisgarh) प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 04 हजार 230 हो गई है , जिसमें से 653 एक्टिव मामला है। (Chhattisgarh)  वहीं  9 लाख 90 हजार 022 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13555 मरीजों की जान चली गई है।

Exit mobile version