एक ही दिन में 46 हजार पौधारोपण, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान बना मिसाल

जीपीएम। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पर्यावरण और मातृत्व के सम्मान को जोड़ते हुए अनोखी पहल की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जिले में एक ही दिन में 46,516 पौधे लगाए गए, जिससे यह अभियान एक नया कीर्तिमान बन गया।
डोंगरिया गांव में रीपा परिसर, एकलव्य आवासीय विद्यालय और अन्य स्कूल परिसरों में 1,000 पौधे रोपे गए। साथ ही जिले की सभी पंचायतों के अंतर्गत आने वाले गांवों में 30,472 पौधे लगाए गए। वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को 15,044 पौधे वितरित किए गए, जिन्हें उन्होंने अपने घरों में रोपित किया।
अभियान के तहत कटहल, अमरूद, पपीता, आम, नीम, बरगद, पीपल और जामुन जैसे फलदार और छायादार वृक्ष लगाए गए। इस पहल का उद्देश्य सिर्फ वृक्षारोपण नहीं, बल्कि लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़कर पर्यावरण संरक्षण को मजबूत करना भी था। जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने स्वयं अपनी मां के नाम पर पौधा लगाकर सभी को पर्यावरण बचाने की शपथ दिलाई। उन्होंने लोगों से अपील की कि हर नागरिक अपने माता-पिता के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाए।
पौधों की निगरानी के लिए पूरे जिले को 30 सेक्टरों में बांटा गया है और प्रत्येक सेक्टर में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि लगाए गए पौधों की सही देखभाल हो सके। डोंगरिया में हुए मुख्य आयोजन में जनप्रतिनिधि, अफसर, स्कूल के बच्चे और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए और इस अभियान को सफल बनाया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और मां के प्रति सम्मान का अद्भुत संगम बन गया।