
मनीष सरवैया@महासमुंद। जिले के उद्यानिकी विभाग में शासन की योजनाओं का करोड़ों रुपए का फर्जी आहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। उद्यानिकी विभाग के तत्कालीन सहायक संचालक निधान सिंग कुशवाहा ने तीन फर्म के साथ मिलकर यह फर्जी वादा किया है। जिसकी शिकायत सिटी कोतवाली में की गई है।
सिटी कोतवाली पुलिस ने सहायक संचालक उद्यान निधान सिंह कुशवाहा, जय गुरुदेव के प्रोपाईटर सतीश जिंदल रायपुर और श्री मेसर्स किसान एग्रोटेक प्रोपाईटर जिग्नेश पटेल के खिलाफ 420,409,120 बी 34 का मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।