छत्तीसगढ़राजनांदगांव

दो मोटर साइकिल की भिड़ंत में 4 युवकों की मौत, छुरिया क्षेत्र में पसरा मातम

गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। छुरिया इलाके के बोईरडीह स्थित एक पुल में सोमवार को दो मोटर साइकिल के आपसी भिड़ंत की घटना में 4 नौजवान युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इस भीषण सडक़ हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसका उपचार किया जा रहा है। हरेली पर्व पर हुए इस हादसे से छुरिया क्षेत्र में मातम छा गया। पांडेटोला और बोईरडीह के रहने वाले युवकों की मौत की खबर से ग्रामीण शोक में डूब गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक आज अपरान्ह 12 बजे छुरिया- डोंगरगांव रोड स्थित बोईरडीह के पुल में आमने-सामने दो मोटर साइकिल के टकराने की घटना में 4 युवक की जान चली गई। दोनों मोटर साइकिल तेज रफ्तार में थे। बताया गया कि पल्सर- प्रो. बाइक में शिव नेताम, मोमेन्द्र कुंजाम और तिलक मंडावी नामक युवक छुरिया से पांडेटोला की ओर जा रहे थे। उसी दौरान शिकारीमहका गांव से पैशन बाईक में हितेश चौरे और दिलीप गोड नामक युवक छुरिया की ओर आ रहे थे। बोईरडीह पुल में दोनों मोटर साइकिल के आपस में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। मौके पर हितेश चौरे की मौत हो गई। जबकि दिलीप गोड को घायल हालत में अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस हमें पल्सर बाइक में सवार शिव नेताम और मोमेन कुंजाम की भी मौत हो गई। जबकि तिलक मंडावा हादसे में गंभीर रूप से घायल है।

Related Articles

Back to top button