छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

एटीएम शटर टेंपरिंग कर लाखों रुपए निकालने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस को एटीएम शटर टेंपरिंग कर लाखों रुपए निकालने वाले दो आरोपियों को अंबिकापुर से गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल सरगुजा पुलिस को साइबर ठगी के मामलों की शिकायतें लगातार थाने में दर्ज हो रही थी. जिसके बाद सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर एसआईटी टीम गठित कर जांच दल को विभिन्न इलाकों में लगाया गया था. वही सटर टेंपरिंग करने वाले तीनो आरोपी यूपी के रहने वाले हैं. जिनको पुलिस ने अंबिकापुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

इधर 3 आरोपियों के पास से 1 लाख 20 हजार नगद,120 एटीएम कार्ड, 4 मोबाईल सहित घटना में उपयोग किए गए वाहन को जप्त कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. लिहाजा इन आरोपियों के द्वारा मध्यप्रदेश के कटनी, शहडोल सहित अन्य क्षेत्रों में एटीएम सटर टेंपरिंग की वारदात को अंजाम देकर सरगुजा संभाग के अन्य जिलों में दशतक देने के बाद सरगुजा जिले में पहुँचे थे.वही सरगुजा पुलिस की सूझबूझ से इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

Related Articles

Back to top button