फिल्मी अंदाज में 4 साल पुरानी हत्या का राजफाश, बेटी और प्रेमी निकले गुनहगार

जांजगीर-चांपा। जिले में फिल्म ‘दृश्यम’ जैसी कहानी वाला सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। चार साल पहले छाता जंगल के पास अधेड़ भूखल रोहिदास की जली हुई लाश मिली थी, जिसे पुलिस ने उस समय हादसा मानकर केस बंद कर दिया था। अब वही मामला नए मोड़ पर पहुंचा और खुलासा हुआ कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि बेटी और उसके प्रेमी की सुनियोजित साजिश थी।

क्या है पूरा मामला

साल 2021 में ग्राम बगडबरी निवासी भूखल रोहिदास का शव नहर किनारे जली हुई हालत में मिला था। पुलिस ने माना कि वह अलाव तापते समय आग की चपेट में आकर जल गया। लेकिन हकीकत यह थी कि भूखल की बेटी रजनी, उसके प्रेमी राजा बाबू खुंटे और उसके साथी पुरुषोत्तम ने मिलकर भूखल की हत्या की थी।

दरअसल, रजनी अपने पिता के साथ रहती थी। इसी दौरान उसकी नजदीकी राजा बाबू से बढ़ी। लेकिन पिता भूखल ने विरोध किया क्योंकि राजा शराबी था। रजनी और राजा ने पिता को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। प्लान के तहत भूखल को जंगल ले जाकर शराब में जहर पिलाया गया, फिर पत्थर से वार कर पेट्रोल डालकर शव जला दिया गया। पूरी लाश जलने से पुलिस को हत्या का सुराग नहीं मिला और मामला हादसा मानकर बंद कर दिया गया।

ऐसे टूटा राज

चार साल तक आरोपी सामान्य जिंदगी जीते रहे। लेकिन एक युवक ने उन्हें वारदात करते देख लिया था। वह उन्हें ब्लैकमेल करने लगा। इससे परेशान होकर राजा और पुरुषोत्तम ने उसकी भी हत्या कर दी। इसी नए केस की जांच में पुलिस ने जब सख्ती की तो चार साल पुरानी गुत्थी सुलझ गई।

बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला और जांजगीर एसपी विजय पांडेय की टीम ने फाइल दोबारा खोलकर आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाया। पूछताछ में आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने रजनी, राजा बाबू खुंटे और पुरुषोत्तम खुंटे को गिरफ्तार कर धारा 302, 201, 120B और 34 के तहत जेल भेज दिया है।

Exit mobile version