छत्तीसगढ़क्राईमदुर्ग

4 साल की बच्ची से दुष्कर्म, चॉकलेट का लालच देकर कोटवार ने किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग. 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने गांव के कोटवार को गिरफ्तार किया हैं. घटना 30 जून की दोपहर की हैं. 4 साल की मासूम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. तभी वहां से गांव का कोटवार लोकेश सोनवानी (50 साल) गुजरा. बच्ची को देखकर उसकी नीयत बदल गई. उसने बच्ची को गोद में उठाया और चॉकलेट देने के बहाने खेत की तरफ ले गया. वहां उसने बच्ची से दुष्कर्म किया और वापस घर के पास बच्ची को छोड़कर फरार हो गया.

बच्ची की जानकारी देने के बाद परिजन पुलिस में शिकायत करनी चाहे तो कोटवार ने धमकी देकर उन्हें चुप करा दिया. लेकिन बच्ची की तकलीफ परिजन देख नहीं पाए और कोटवार के खिलाफ उतई थाने में मामला दर्ज कराया. परिजनों की शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी कोटवार लोकेश सोनावानी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

Related Articles

Back to top button