ChhattisgarhStateNews

बिना कागजात के जा रहे 4 ट्रक पकड़े गए, 170 टन सरिया और पाइप जब्त, 46 लाख जुर्माना

बिलासपुर। सेंट्रल जीएसटी की क्षेत्रीय टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ट्रकों से लाखों रुपए का अवैध माल जब्त किया है। इन ट्रकों में करीब 170 मीट्रिक टन टीएमटी बार (सरिया), एमएस एंगल और एमएस पाइप जैसे सामान लदे थे। ये ट्रक रायपुर से मध्यप्रदेश के मंडला और जबलपुर जा रहे थे।

टीम को सूचना मिली थी कि कुछ ट्रक बिना वैध दस्तावेजों के सामान ले जा रहे हैं। इसके बाद कवर्धा रोड पर जांच की गई, जहां माल फर्जी ई-वे बिल या बिना ई-वे बिल के पाया गया। जीएसटी अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसपोर्टर, ट्रक मालिक और व्यापारियों को नोटिस भेजा जा रहा है। इस मामले में कुल 46 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई गई है। ड्राइवरों ने माना कि उनके पास कोई कागजात नहीं थे और पहले भी कई बार ऐसे ट्रक रायपुर से एमपी भेजे गए हैं। फिलहाल सभी चार ट्रक व्यापार विहार स्थित जीएसटी भवन के सामने खड़े किए गए हैं और मामले की जांच जारी है।

क्या होता है ई-वे बिल

ई-वे बिल एक ऑनलाइन दस्तावेज होता है, जो तब बनाना जरूरी होता है जब सामान की कीमत 50 हजार रुपए से अधिक हो। इसका उद्देश्य टैक्स चोरी रोकना और पारदर्शिता बढ़ाना है। इसमें सामान, सप्लायर, ग्राहक और ट्रांसपोर्ट की पूरी जानकारी होती है।

इन ट्रकों से पकड़ा गया माल

  • मां शारदा रोडवेज, रायपुर
  • वारसी रोड लाइंस, दमोह (म.प्र.)
  • न्यू निर्मल रोडवेज, मंडला (म.प्र.)
  • एसआर ट्रेडिंग कंपनी, सागर (म.प्र.)

Related Articles

Back to top button