वासेपुर से पकड़े गए 4 संदिग्ध निकले आतंकी, हिज्ब-उत-तहरीर और अलकायदा से जुड़े होने का खुलासा

रांची। झारखंड के धनबाद में आतंकवाद से जुड़ी बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। शनिवार को झारखंड ATS ने वासेपुर इलाके से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया।
इनकी पहचान गुलफाम हसन, आयान जावेद, शहजाद और शबनम परवीन के रूप में हुई है।पूछताछ में पता चला है कि ये सभी हिज्ब-उत-तहरीर (HUT), अलकायदा इंडियन सबकॉंटिनेंट (AQIS) और ISI जैसे आतंकी संगठनों के लिए स्लीपर सेल बना रहे थे। ये लोग सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को गुमराह कर रहे थे। अब चारों को जेल भेज दिया गया है।
आयान और शबनम कंप्यूटर एक्सपर्ट हैं, और इन्हें स्लीपर सेल की डिजिटल प्लानिंग की जिम्मेदारी दी गई थी। ATS ने इनके पास से मोबाइल, लैपटॉप, हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव जब्त की है। सूत्रों के मुताबिक, इस केस में NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) भी जांच शुरू कर सकती है, क्योंकि झारखंड के रांची और लोहरदगा में पहले ही आतंकी गतिविधियों से जुड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
आयान और शबनम, जिनके पास खुद का मकान था, वे तीन महीने से किराए के मकान में रह रहे थे, जिससे संदेह और गहरा गया। आयान ने एक कपड़ों की दुकान भी खोल रखी थी। शबनम बच्चों को हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी पढ़ाती थी। गौरतलब है कि हिज्ब-उत-तहरीर की शुरुआत 1953 में येरुशलम में हुई थी और भारत सरकार ने अक्टूबर 2024 में इस संगठन को बैन कर दिया था।