शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। यूक्रेन और रूस के बढ़ते युद्ध को देखते हुए छात्र-छात्राओं के परिजनो को चिंता सताने लगी है। आपको बता दे कि सरगुजा जिले के अंबिकापुर शहर से चार छात्र एमबीबीएस की पढाई करने यूक्रेन गए हुए है।
इधर परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया की मेरे बेटे शुभम गुप्ता से बात हुई तो कहा कि दूतावास के जरिये रेल्वे स्टेशन से रोमानिया बॉडर तक ले जाया जा रहा था, लेकिन फिर से खतरे को देखते हुए दूतावास द्वारा जाने से मना कर दिया गया है और कहा है कि अपनी सुरक्षा को देखते हुए जाने की बात कही है। इधर छात्रों में डर सा बना हुआ है और इंटरनेशन मेडिकल कॉलेज के बेसमेंट में रहकर रात गुजार रहे है।