छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)
छत्तीसगढ़ सीमा से सटे बेडमपल्ली में पुलिस नक्सली मुठभेड़, नक्सल सामग्री बरामद

बिप्लब कुण्डू@पखांजुर। छत्तीसगढ़ के सीमा से सटे बेडमपल्ली में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ बाद नक्सल सामग्री बरामद की गई है। भमरागढ़ के बेडमपल्ली के जंगल मे मुठभेड़ हुई। छत्तीसगढ़ राज्य सीमावर्ती इलाके पैरमिली थाना क्षेत्र का मामला है।