जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार को एक खौफनाक वारदात से हड़कंप मच गया. वहां एक गांव में धारदार हथियारों से लैस कुछ लोगों ने हमला कर चार लोगों की हत्या कर दी. जबकि इस हमले में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि इस वारदात में शामिल सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
जबलपुर के पाटन क्षेत्र के पुलिस उप-विभागीय अधिकारी लोकेश डाबर ने इस खूनी वारदात के बारे में फोन पर पीटीआई को जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित तिमारी गांव में सुबह करीब 11 बजे हुई.
सूचना मिलने पर पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. घटना के कारण के बारे में पूछे जाने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सुबह दो समूहों के बीच पहले बहसबाजी हुई, और इसके बाद वो बहस हिंसा में तब्दील हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना दो समूहों के बीच पुरानी रंजिश का नतीजा थी.