छत्तीसगढ़बीजापुर

ठेकेदार समेत 4 लोग 9 दिन से लापता,धुर नक्सल प्रभावित गोरना इलाके गए थे सभी, परिजनों ने सकुशल रिहाई की अपील

बीजापुर। जिले में पेटी ठेकेदार समेत 4 लोग पिछले 9 दिन से लापता हैं। कोंडागांव निवासी निमेंद्र कुमार दीवान और नीलचंद नाग, लोहंडीगुड़ा निवासी टेमरू नाग के साथ ही बारसूर निवासी चापड़ी बत्तैया लापता है। ये सभी गए 24 दिसंबर को जिले के धुर नक्सल प्रभावित गोरना इलाके में गए थे। जिसके बाद वहां से लौटे ही नहीं। इनके परिजनों ने रविवार को मीडिया को इसकी जानकारी दी है। परिजनों ने अपील भी की है कि, यदि उनके परिवार के सदस्य माओवादियों के कब्जे में हैं तो वे उनकी सकुशल रिहाई कर दें।

इस मामले में बीजापुर SP आंजनेय वार्ष्णेय ने के मुताबिक मीडिया के माध्यम से ही उन्हें सूचना मिली है। इस संबंध में पता लगाया जा रहा है। 

Related Articles

Back to top button