छत्तीसगढ़

Chhattisgarh में मिले ओमिक्रॉन के 4 नए मरीज, 2 UAE से लौटे थे रायपुर, जबकि दो की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं, ​ पिछले सप्ताह बिलासपुर में मिला था पहला केस

रायपुर। प्रदेश में ओमिक्रॉन के 4 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या बढ़कर अब 5 हो गई है। इनमें विदेश से आने वालों में तीन और लोकल के दो मरीज शामिल हैं। ये सभी रायपुर के रहने वाले हैं। उनमें से दो तो यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) से लौटे थे। लेकिन शेष दो कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।

जानकारी के मुताबिक जिन लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर भेजे थे, उनमें चार की रिपोर्ट आई है। उनमें ओमिक्रॉन वैरिएंट का संक्रमण पाया गया है। सभी रायपुर के हैं। इनमें से दो की ट्रेवल हिस्ट्री है। वे लोग UAE-दुबई से वापस लौटे थे। यहां जांच हुई तो वे पॉजिटिव पाए गए। उसके बाद उनके नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था।

Chhattisgarh: राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय की याचिका हाईकोर्ट ने की रद्द, निर्वाचन से जुड़े मामले में अब होगी गवाही

पिछले सप्ताह बिलासपुर में मिला था पहला केस

स्वास्थ्य विभाग ने 5 जनवरी को छत्तीसगढ़ के पहले ओमिक्रॉन केस की पुष्टि की थी। बताया गया कि बिलासपुर के 52 वर्षीय कारोबारी 2-3 दिसम्बर को UAE से लौटे थे। आइसोलेशन की अवधि पूरा करने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

गत 17 दिसम्बर को उनका नमूना भुवनेश्वर भेजा गया। उसकी रिपोर्ट 5 जनवरी को आई तब तक वे ठीक हो चुके थे और उन्होंने अपनी दुकान पर बैठना शुरू कर दिया था।

Related Articles

Back to top button