छत्तीसगढ़बीजापुर

बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए, मरने वाले में दो महिलाएं भी शामिल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक अभियान में चार नक्सलियों को मार गिराया है. बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने मीडिया को बताया कि करीब 50 नक्सली इलाके में विकास कार्यों पर हमले की योजना बनाने के लिए जमा हुए थे, तभी सुरक्षा बलों ने उन पर हमला कर दिया.

सुंदरराज ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के मिलने की सूचना के आधार पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), विशेष कार्य बल और जिला रिजर्व गार्ड की टीमों ने एक अभियान शुरू किया।

सुंदरराज ने कहा कि मुठभेड़ सुबह करीब 7.30 बजे मिरतूर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत पोमरा गांव के पास एक जंगल में शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीमें माओवाद विरोधी अभियान पर निकली थीं।

मारे गए चार लोगों में दो महिलाएं हैं। आईजी ने बताया कि चारों के शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

Related Articles

Back to top button