ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

बीजापुर-गढ़चिरौली में 4 नक्सली ढेर, नारायणपुर में 12 ने किया समर्पण

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ों में चार माओवादी मारे गए। बीजापुर में बुधवार दोपहर से चली मुठभेड़ के बाद दो नक्सलियों के शव और 303 राइफल, बीजीएल लांचर सहित विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। वहीं गढ़चिरौली में भी दो नक्सली ढेर हुए। पुलिस दोनों घटनाओं में मारे गए नक्सलियों की पहचान कर रही है।

इधर, नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में 12 नक्सलियों ने बुधवार को आत्मसमर्पण किया। इनमें पांच-पांच लाख के इनामी आयतु और देवा, तीन लाख की इनामी कमली और दो लाख का हिडमा भी शामिल हैं। इस साल नारायणपुर में 177 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। पिछले एक वर्ष में पूरे राज्य में बसव राजू समेत चार केंद्रीय समिति सदस्य और 463 से ज्यादा नक्सली मारे गए, जबकि 1500 से अधिक ने आत्मसमर्पण किया।

इसी बीच, बीजापुर व दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के संदेह में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। बीजापुर के जांगला में दशरू राम ओयाम और दंतेवाड़ा के अरनपुर में वंड़ी कोर्राम को मौत के घाट उतारा गया। चार साल पहले नक्सलियों ने वंड़ी के बेटे की भी हत्या की थी।

नक्सलियों ने एक बार फिर शांति वार्ता की इच्छा जताते हुए पत्र भेजा है। हालांकि उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने साफ कहा कि नक्सलियों के लिए मुख्यधारा में लौटने का एकमात्र रास्ता आत्मसमर्पण है। वहीं केंद्रीय एजेंसियां इस प्रस्ताव को संगठन की रणनीति मान रही हैं। उधर, मध्यप्रदेश के बालाघाट में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण का अपहरण किया। सर्च अभियान जारी है।

Related Articles

Back to top button