ChhattisgarhStateNews

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, CRPF और C-60 कमांडोज की संयुक्त कार्रवाई

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर शुक्रवार सुबह हुई एक बड़ी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। यह कार्रवाई महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित कवांडे और नेलगुंडा इलाकों के बीच हुई, जहां CRPF के करीब 300 जवानों और महाराष्ट्र पुलिस के C-60 कमांडोज ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार तड़के गुंडा इलाके के जंगलों में चल रही सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने अचानक सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। करीब दो घंटे तक रुक-रुक कर फायरिंग होती रही, जिसमें चार नक्सली ढेर कर दिए गए।

सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों के शव बरामद किए। साथ ही, एक सेल्फ लोडिंग राइफल (SLR), एक .303 राइफल, एक भरमार बंदूक, वॉकी-टॉकी सेट और बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य भी जब्त किया गया है। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई को नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, यह मुठभेड़ नक्सलियों के लिए बड़ा झटका है, जो बॉर्डर इलाकों में लगातार अपनी मौजूदगी मजबूत करने की कोशिश कर रहे थे।

इस बीच, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र में भी एक और मुठभेड़ की खबर सामने आई है। यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई गोलीबारी में एक नक्सली के मारे जाने की पुष्टि सुकमा पुलिस ने की है। फिलहाल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है और रुक-रुक कर फायरिंग की आवाजें सुनी जा रही हैं। दोनों मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है और ऑपरेशन अब भी जारी है। अधिकारियों ने बताया कि जंगलों में अभी और भी नक्सलियों के छिपे होने की संभावना है, जिसके मद्देनज़र सर्चिंग को और तेज किया गया है।

Related Articles

Back to top button