देश - विदेश

Congress से BJP में आए 4 नेताओं को जान का खतरा, गृह मंत्रालय ने दी X कैटेगरी की सुरक्षा

चंडीगढ़। पंजाब में हाल ही में कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए चार नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है. गृह मंत्रालय ने पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, गुरप्रीत सिंह कांगड़, पूर्व एमएलए जगदीप सिंह नकाई और अमरजीत सिंह टिक्का की सुरक्षा बढ़ाई है. गृह मंत्रालय ने इन नेताओं की जान को खतरा होने की संभावना को देखते हुए इन्हें एक्स कैटेगरी की सुरक्षा दी है. अब इन नेताओं को पैरामिलिट्री फोर्स के जवान सुरक्षा देंगे. 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खुफिया ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा का आकलन करने के बाद इन बीजेपी नेताओं को एक्स कैटगरी की चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान करने के लिए सीआरपीएफ को आदेश जारी किया है. ये चारों नेता हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके बाद इन चारों नेताओं की जान को खतरा बताया गया. IB को ऐसी रिपोर्ट मिली थी कि इन नेताओं पर कभी भी हमला हो सकता है. इसलिए एजेंसी ने इन नेताओं को एक्स कैटेगरी की सुरक्षा देने की सिफारिश की और केंद्र सरकार ने उस पर मुहर लगा दी. गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनावों के समय इन नेताओं ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे. चुनाव में कांग्रेस को मिली बुरी हार के बाद ये सभी नेता बीजेपी में शामिल हो गये थे. 

Related Articles

Back to top button