नक्सलियों के चंगुल से रिहा हुए 4 मजदूर, पिता को फोन कर बताया -हम सुरक्षित हैं, और वापस लौट रहे 

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा  जिले के  जगरगुंडा थाना क्षेत्र से अगवा किए गए 4 लोगों को  माओवादियों ने रिहा कर दिया है। इनमे से एक रिहा मजदूर ने अपने परिजनों को फोन कर जानकारी दी। उसने फ़ोन पर बात करते हुए कहा कि मैं सुरक्षित हूं और वापस लौट रहा हूं। 

बता दे कि रविवार की देर शाम जेसीबी ऑपरेटर  समेत 4 लोगों को अगवा कर लिया था। मौके पर काम कर रही जेसीबी मशीन  को भी नक्सली अपने साथ ले गए थे। दरअसल, जगरगुंडा थाना क्षेत्र के तेकलगुडम इलाके में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन विस्तार का काम किया जा रहा था. निर्माण स्थल पर जेसीबी मशीन गड्ढा खोदने के काम में लगी थी. तभी शाम करीब 5 बजे नक्सलियों का एक हथियारबंद गिरोह मौके पर पहुंचे और काम को बंद करा दिया. इसके बाद जेसीबी मशीन के साथ 4 लोगों को अपने साथ ले गए थे, जिसमें दो ऑपरेटर जितेंद्र कुमार, मनोज गुमता के साथ सुकमा के दो पेटी ठेकेदार शेख निजाम और शेख लतीफ शामिल थे.

Exit mobile version