छत्तीसगढ़जशपुर

जशपुर में गजराज का आतंक, हाथी के हमले से 4 की मौत

जशपुर। जिले में हाथी का आतंक जारी है…देर रात एक हाथी ने बगीचा के रिहायशी इलाके के एक घर में हमला कर दिया..हाथी के हमले से घर पूरी तरह से ढह गया..जिसमें दो बच्चे दब गए…ग्रामीणों की सहायता से दोनों को मलबे से बाहर निकाला गया…लेकिन एक बच्चे की मौत हो गई…वहीं घर के बाकी 3 सदस्यों को भी हाथी ने पटकर मार डाला…चार लोगों के मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है…मौके पर लोगों की भीड़ लगी हुई है…ग्रामीणों का कहना है कि…रात में हाथी मित्रदल की गाड़ी भी आई थी….कुछ समझ पाते इससे पहले हाथी ने हमला कर दिया..फिलहाल वन विभाग ने सभी चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है…

Related Articles

Back to top button