तेज रफ्तार कार और बस की भिड़ंत में 4 की मौत, बस ड्राइवर फरार


कटनीः मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने मिला है। जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर समाने से आ रही बस से सीधे जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार रही की घटनास्थल पर ही 3 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं, एक शख्स जिला अस्पताल पहुंचने से पहले अपनी जान गवां दी।

जानकारी के अनुसार पूरा मामला कटनी जिले के एनकेजे थानांतर्गत जुहला मोड़ के पास का बताया जा रहा है। जहां कटनी से बड़वारा जा रही अजय ट्रेवल्स की बस और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना इतनी दर्दनाक रही कि कार के आगे के दरवाजे पूरी तरह इंजन तक दब गए थे।

हादसा इतना दर्दनाक था कि बस से टकराते ही कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार का अगला हिस्सा बस के अंदर तक भरा गया था। जिसे हाइवे यातायात पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से तोड़ते हुए तीनों शव शवों को बाहर निकाला गया। वहीं, एक शख्स जो गंभीर रूप से घायल हुआ था। उसे एंबुलेस के माध्यम से हॉस्पिटल रवाना किया गया। लेकिन उसने भी रास्ते ही दम तोड़ दिया है।

Exit mobile version