4 करोड़ रुपए, 50 लाख के सोने-हीरे, 60 किलों चांदी बरामद, परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक के घर छापेमारी, नोट गिनने की मशीन भी मिली

भोपाल

लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर छापा मारा. इस दौरान टीम की आंख चौंधियां गई, उनके घर से 4 करोड़ रुपये नकद मिले. वहीं छापेमैरी के दौरान 50 लाख के सोने-हीरे, 60 किलों चांदी भी मिले हैं. 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देर रात तक चली सर्च में इन दोनों ठिकानों से टीम को 4 करोड़ रुपये नकद, 60 किलो चांदी, 50 लाख के सोने-हीरे के जेवर, 4 एसयूवी, 22 प्रॉपर्टी के दस्तावेज और नोट गिनने की 7 मशीनें भी मिली हैं.

Exit mobile version