देश - विदेश

IT छापे में 4 करोड़ कैश और मिली करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां, 100 करोड़ की टैक्स चोरी का है शक

कानपुर

फर्म बंशीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड और इससे जुड़े अन्य लोगों के ठिकानों पर छापे में भारी गड़बड़ियों के सबूत मिले हैं। सूत्रों के अनुसार, छापे के पहले दो दिनों में आयकर टीमों को करीब 4 करोड़ रुपये नकद और लग्जरी कारें भी बरामद हुई हैं। इन कारों में लम्बोर्गिनी, मेक्लॉरेन, फरारी, रोल्य रॉयस जैसे ब्रैंड्स शामिल हैं। हालांकि यह नहीं साफ है कि इतनी ऊंची कीमत वाली कारें क्या बेनामी खातों के जरिए खरीदी गई थीं या इन्हें बुक्स में शामिल नहीं किया गया। छापे की कार्रवाई फिलहाल चलने की उम्मीद है। बताते हैं कि फर्म में कर चोरी का दायरा 100 करोड़ रुपये के ऊपर है।

आयकर की कई टीमों ने देश भर में 10-15 लोकेशनों पर गुरुवार सुबह छापेमारी शुरू की थी। बंशीधर टोबैको के कानपुर, दिल्ली ऑफिसों और घरों के अलावा एक्सपोर्ट कारोबार से जुड़ी फर्में भी आयकर की जांच के दायरे में हैं। बरामद की गई कारों की कीमत करोड़ों रुपये में है। गौरतलब है कि कानपुर और आसपास के जिलों में पिछले 2-3 साल में इनकम टैक्स और जीएसटी विभागों ने शिकंजा कसा है। इसके बाद यहां बड़े पैमाने पर अवैध रूप से या टैक्स चोरी कर अर्जित की गईं संपत्तियां रिकवर की गई हैं।

झांसी में घनाराम के ठिकानों से आयकर ने 800 करोड़ रुपये की संपत्तियों और लेनदेन का खुलासा किया था। इसी तरह 2023 में कानपुर में राधामोहन पुरुषोत्तम दास जूलर में हुई छापेमारी में करीब 1500 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी थी। 1200 करोड़ रुपये की बोगस खरीद मिली थी। 500 करोड़ की बोगस बिक्री के सबूत मिले थे। 26 करोड़ रुपये का सोना और कैश रिकवरी हुई थी।

Related Articles

Back to top button