
कोंडागांव. जिले के ग्राम पंचायत बफना में पानी में डूबने से बड़ा हादसा हो गया. स्वामी आत्मानंद स्कूल के 9 बच्चे घूमने गए थे. जिनमें से 4 बच्चे गहरे पानी में डूब गए। मरने वालों में 3 केशकाल और 1 कोंडागांव का है।
2 की बॉडी निकाली गयी है। 2 अभी भी पानी में डूबे हैं।