भोपाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 4.40 लाख मतदाता, ‘नो मैपिंग’ वाले 1.21 लाख को नोटिस

भोपाल। भोपाल की वोटर लिस्ट में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के बाद 4 लाख 40 हजार से अधिक मतदाता हटाए जाएंगे। इनमें मृत, एब्सेंट, शिफ्टेड और डबल वोटर शामिल हैं। नरेला, गोविंदपुरा, हुजूर, भोपाल मध्य, दक्षिण-पश्चिम और उत्तर व बैरसिया विधानसभा में अलग-अलग संख्या में मतदाता सूची से हटेंगे। कुल 33 हजार से अधिक मतदाता मृत पाए गए।
एसआईआर में डिजिटलाइजेशन पूरा हो चुका है। कुल 16 लाख 83 हजार 414 वोटर्स के फॉर्म डिजिटल किए गए हैं। इसके अलावा 1 लाख 21 हजार 21 वोटर्स ऐसे मिले जिनका डेटा 2003 की लिस्ट के अनुसार नहीं मिला। इन्हें ‘नो मैपिंग’ की श्रेणी में रखा गया है। नोटिस दिए जाएंगे और 50 दिन के भीतर जरूरी दस्तावेज पेश करने होंगे। यदि रिकॉर्ड नहीं मिलता है, तो उनका नाम भी काटा जाएगा।
क्रॉस चेकिंग में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह समेत 551 अधिकारी, बीएलओ और सुपरवाइजर ने वोटर्स के घरों का दौरा किया। उन्होंने दो दिन तक मृत, एब्सेंट, शिफ्टेड और डबल वोटर्स की जांच की। नरेला विधानसभा में 6,099 मृत और 66,196 शिफ्टेड मतदाता पाए गए। गोविंदपुरा में सबसे ज्यादा 98,390 वोटर्स शामिल हैं। बैरसिया विधानसभा में चारों कैटेगरी में सबसे कम संख्या रही।
एसआईआर के तहत अब सूची से हटाए गए वोटर्स का रिकॉर्ड अपडेट किया जाएगा। ‘नो मैपिंग’ वाले मतदाताओं को नोटिस भेजकर दस्तावेज पेश करने का मौका मिलेगा। इस कदम से भोपाल की वोटर लिस्ट शुद्ध होगी और डुप्लीकेट या मृत वोटर्स को हटाकर चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और सटीक बनाया जा सकेगा।



