रायपुर में 4.40 लाख की लूट का पर्दाफाश, डकैतों से 15 लाख नकद बरामद

रायपुर। रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र की समता कॉलोनी में 30 अप्रैल 2025 को एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कलेक्शन एजेंट महावीर शर्मा से हुई 4.40 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
आजाद चौक पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में पांच आरोपियों को राजस्थान, रायपुर और अंबिकापुर से गिरफ्तार किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने एफआईआर में दर्ज रकम से भी ज्यादा, कुल 15 लाख रुपये बरामद किए हैं।
मुख्य साजिशकर्ता भवानी शंकर सारस्वत ने एजेंट की गतिविधियों की 15 दिन तक रैकी की और राजस्थान से अपने साथी बदमाशों को बुलाकर इस वारदात को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपियों में भवानी शंकर उर्फ लालजी, रवि शर्मा, गुनानंद प्रजापति और राकेश भार्गव उर्फ कालू शामिल हैं। दो अन्य आरोपी, योगेश और रामलाल अब भी फरार हैं।
पुलिस के अनुसार, वारदात की रात करीब 9 बजे बदमाशों ने महावीर को घेरकर उससे 4.40 लाख रुपये और उसकी दोपहिया गाड़ी छीन ली थी। बाद में गाड़ी को लावारिस हालत में छोड़कर वे रकम का बंटवारा कर राजस्थान फरार हो गए। ऑपरेशन सिंदूर के चलते राजस्थान में ब्लैकआउट का फायदा उठाते हुए बदमाश भारत-पाक सीमा के पास के गांवों में छिपे रहे।
पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। इस लूटकांड ने नगद लेन-देन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जबकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपियों की गिरफ्तारी और रकम की बरामदगी को बड़ी सफलता मानी जा रही है।