छत्तीसगढ़जिलेधमतरी

तेंदुए ने मीडियाकर्मी को किया घायल, रेस्क्यू के दौरान जंगल की ओर भागा

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। जिले के मेचका थाना के वन क्षेत्र अरसी कन्हार रेंज में एक तेंदुआ रस्सी में फंस गया था..ग्रामीणों को सुबह इसकी जानकारी हुई है…जिसे देखने के लिए ग्रामीण इकट्ठा होने लगे…थोड़ी देर बाद ही वन अमला भी मौके पर पहुंच गया..इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी…रस्सी में फंसे तेंदुए को निकालने ते लिए रायपुर से एकस्पर्ट की टीम बुलाई गई थी…रेस्क्यू के दौरान तेंदुआ रस्सी तोड़कर जंगल की ओर भाग गया…हालांकि इससे पहले उसने एक मीडियाकर्मी को घायल कर दिया..घायल पत्रकार को इलाज के लिए नगरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया..जहां उनकी हालत खतरे से बाहर हैं…

Related Articles

Back to top button