37 हजार महिलाओं ने द्वारका में एक साथ किया महारास, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
द्धारका। गुजरात के प्रसिद्ध तीर्थस्थल और कृष्ण नगरी द्वारका में अहीर समुदाय की महिलाओं ने देशभर में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, अहीर समुदाय 37,000 से सभी ज्यादा महिलाओं ने एक साथ मिलकर महारास में हिस्सा लेकर रिकॉर्ड कायम किया. इस दौरान सभी महिलाओं ने लाल रंह के एक जैसे वस्त्र पहनकर गरबा भी किया, जिसकी गवाह पूरी दुनिया बन गई.
37,000 महिलाओं का गरबा करते हुए शानदार वीडियो
37,000 अहिरानी के महारास का ड्रोन वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महारास का अलौकिक दृश्य देखने को मिला. रविवार तड़के कृष्ण नगरी द्वारका में करीब 37,000 अहीर महिलाओं ने एक साथ रास खेला और विश्व रिकॉर्ड बनाया. फिर आज से पूरे द्वारका क्षेत्र और सजावट को रोशन कर दिया गया है. ड्रोन कैमरे से कैप्चर किए गए इस वीडियो में आप चक्र जैसे गोल-गोल घेरे में लाल रंग के पारंपरिक वस्त्रों में नृत्य करती महिलाओं को देख सकते हैं. अखिल भारतीय महारास संगठन के पदाधिकारी के मुताबिक, यहां आज 37 हजार से अधिक महिलाओं ने पारंपरिक वस्त्रों में सज-धज कर 'आहीराणी महारास' किया. देश-विदेश के हजारों लोग इस अनोखे कार्यक्रम में शामिल हुए. इस देखने अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और दुबई तक के लोग द्वारका पहुंचे.
महारास समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन
इतना ही नहीं द्वारका में रुक्मणी मंदिर के पास तैयार विशाल पतंगन में शनिवार शाम विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें सम्मान समारोह, पूजा-अर्चना, सामूहिक प्रसाद और राधा भाई अहीर सहित कलाकारों के भव्य लोक के साथ-साथ अहीर बहनों द्वारा तैयार किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल थे. महारास संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि भगवान कृष्ण को केंद्र में रखकर द्वारकापुरी में अहिरानी महारास कार्यक्रम की शुरुआत भगवान द्वारकाधीश के विश्व मंदिर पर ध्वजारोहण कर की गई.