देश - विदेश

CBSE Board: बोर्ड ने जारी की संशोधित डेटशीट, ऐसे करें डाउनलोड

नई दिल्ली। (CBSE Board) सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (CBSE) ने 2021 बो ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं के लिए संशोधित डेटशीट जारी कर दी है. जो छात्र इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नया टाइम टेबल देख सकते हैं.

(CBSE Board) नये शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 12वीं का फिजिक्स के पेपर की डेट आगे बढ़ गई है. पहले 13 मई को होने वाली परीक्षा अब 8 जून, 2021 को आयोजित की जाएगी. इसके अलावा, इतिहास और बैंकिंग परीक्षाओं की डेट्स में भी बदलाव किया गया है. कक्षा 10वीं के लिए, साइंस और मैथ्स के पेपर की डेट आगे बढ़ गई हैं. (CBSE Board) कक्षा 10 साइंस का एग्जाम अब 21 मई को और मैथ्स का एग्जाम 02 जून को आयोजित किया जाएगा.

परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नए टाइम टेबल की कॉपी आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें. परीक्षाएं सुबह और दोपहर की 2 शिफ्ट में आयोजित की जानी हैं. पहले के टाइम टेबल के अनुसार ही परीक्षाएं 04 मई 2021 से शुरू होंगी. 12वीं की परीक्षाएं 14 जून, 2021 को खत्म होंगी जबकि 10वीं की परीक्षाएं 07 जून, 2021 को खत्म होंगी. रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी हो सकते हैं.

Related Articles

Back to top button