छत्तीसगढ़ के केके लाइन पर मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात ठप, कई ट्रेनों को रद्द किया गया

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन (केके लाइन) पर आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। बैलाडीला से विशाखापट्टनम जा रही लौह अयस्क से भरी मालगाड़ी के 37 डिब्बे टनल नंबर 5 के अंदर पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना के कारण चिमडीपल्ली और टाएडा स्टेशनों के बीच रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
दुर्घटना के कारण, इस मार्ग पर चलने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। विशेष रूप से जगदलपुर से चलने वाली नाइट एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे वैकल्पिक यात्रा योजना बनाएं और यात्रा से पहले संबंधित स्टेशन से जानकारी अवश्य लें।
राहत और बचाव कार्य जारी
रेलवे ने हादसे की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। भारी उपकरणों और विशेषज्ञ टीमों को मौके पर भेजकर डिब्बों को हटाने और पटरी की मरम्मत का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच भी जारी है।