Chhattisgarh: विधानसभा में हंगामा, सभी विधायक निलंबित…धान उठाव पर खाद्य मंत्री ने कहा-524 करोड़ का नुकसान, तो पूर्व मुख्यमंत्री ने 900 करोड़ से अधिक का बताया नुकसान, फिर विपक्ष का वर्कआउट

रायपुर। (Chhattisgarh) पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने धान उठाव और परिवहन को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से सवाल किया। खाद्य मंत्री के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट दिखा.
रमन सिंह के पूरक सवाल पर मंत्री अमरीजत भगत ने कहा कि पिछले साल धान का उठाव ना होने के कारण 524 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. इस जवाब को रमन सिंह ने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि 524 करोड़ नहीं बल्कि 900 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है.
रमन सिंह के जवाब को सुनकर खाद्य मंत्री ने टिप्पणी की. जिसे स्पीकर ने विलोपित कर दिया. हालांकि विपक्ष माफी की मांग पर अड़ा रह गया. नाराज होकर विपक्ष गर्भगृह में पहुंच गया। फिर रमन सिंह सहित सभी विधायक निलबंति हो गए.
इसके बाद स्पीकर ने निलंबित विधायकों के नाम पढ़ कर बताया कि सभी विधायक निलंबित हो गए हैं. 2 मिनट बाद स्पीकर ने सभी विधायकों का निलंबन समाप्त करने की घोषाणा की. इसके बाद विपक्ष सदन में लौट आया लेकिन अजय चंद्राकर ने ऐलान किया कि इसके बाद अब प्रश्नकाल में अमरजीत भगत से अब कोई सवाल नहीं करेंगे.