छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में होगी 33 हजार शिक्षकों की भर्ती, नए शैक्षणिक सत्र के पहले शुरू होंगी भर्तियां

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है. शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को एक बड़ी घोषणा की है.सदन में चर्चा के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के 25 हजार स्कूलों में अंग्रेजी में पढ़ाई शुरू होगी. पहली कक्षा से पांचवीं तक अंग्रेजी में पढ़ाई होगी. इसके लिए 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. मंत्री ने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से पहले शिक्षकों की भर्ती करी जायेगी. वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले शिक्षक भर्ती का विज्ञापन आएगा.

बृजमोहन अग्रवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि, सभी सरकारी स्कूलों की छात्राओं को साइकिल दी जायेगी. स्कूलों में पहली क्लास योग और अध्यात्म की होगी. हर शनिवार को सभी स्कूलों में एक घंटे खेल का सत्र होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, स्कूलों में खेल सामाग्री गुणवत्ता वाली उपलब्ध कराई जाएगी.

चुनाव से पहले भर्ती को लेकर विज्ञापन

शिक्षा मंत्री ने कहा कि आत्मानंद विद्यालय योजना के नाम पर कांग्रेस सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया. 251 पुरानी इमारतों पर 800 करोड़ खर्च करके कांग्रेस ने ज्ञान को बाजार बनाने की कोशिश की. इस पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा-भर्ती लोकसभा चुनाव से पहले होगी या बाद में. इस पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- चुनाव से पहले भर्ती को लेकर विज्ञापन आएगा.

Related Articles

Back to top button