Chhattisgarh

व्यापमं इस साल लेगा 32 परीक्षाएं, आवेदन पत्र में मां का नाम लिखना होगा जरूरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल व्यापमं (छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल) द्वारा 32 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें एक बड़ा बदलाव हुआ है। अब व्यापमं की सभी परीक्षाओं के फॉर्म भरने के लिए प्रोफाइल पंजीकरण करना अनिवार्य होगा, और इस पंजीकरण में मां का नाम देना जरूरी होगा। पहले यह विकल्प था, लेकिन अब इसे अनिवार्य किया गया है।

व्यापमं की किसी भी परीक्षा में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को ऑनलाइन प्रोफाइल पंजीकरण करना होगा, जिसमें मां का नाम भी देना पड़ेगा। अधिकारियों का कहना है कि 10वीं-12वीं के सर्टिफिकेट में मां का नाम पहले से होता है, इसलिए उम्मीदवारों को परेशानी नहीं होगी। अगर किसी के सर्टिफिकेट में मां का नाम नहीं है, तो वे अन्य सरकारी दस्तावेज़ का इस्तेमाल कर सकते हैं।

व्यापमं की परीक्षाएं कब होंगी 

इस साल व्यापमं की 32 परीक्षाएं 9 मार्च से 21 दिसंबर 2025 तक होंगी। इनमें 22 भर्ती परीक्षाएं और 10 प्रवेश परीक्षाएं शामिल हैं। इस प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है, और कई परीक्षाओं के लिए आवेदन पहले ही मंगाए जा चुके हैं। महाराष्ट्र में पिछले साल सरकारी दस्तावेजों में मां का नाम अनिवार्य किया गया था। इसी तरह, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु में भी सरकारों ने मां का नाम सरकारी दस्तावेजों में शामिल करने का निर्णय लिया है।

महिला सशक्तिकरण योजनाएं

प्रदेश में महिलाओं के नाम से कई योजनाएं चल रही हैं, जैसे राशन कार्ड केवल महिला मुखिया के नाम पर बन सकता है। महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की सहायता दी जाती है, और जमीन-मकान के रजिस्ट्री पर महिलाओं को 5 प्रतिशत शुल्क में छूट भी मिलती है। व्यापमं में यह बदलाव महिला शक्ति को और बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button