ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 32.54 लाख की ठगी, रिटायर्ड कर्मचारी बना शिकार

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी से डिजिटल अरेस्ट और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर 32.54 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित से ठगों ने 6 बार में अलग-अलग ट्रांजेक्शन करवाए।

पीड़ित तुषारकर देवांगन, जो सिंचाई विभाग से रिटायर्ड हैं और शंकर नगर कॉलोनी में रहते हैं, को व्हाट्सएप पर एक फर्जी केनरा बैंक का एटीएम कार्ड भेजा गया। इसके बाद ठगों ने कहा कि उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया है और उनका बैंक खाता जांच में है। डर के मारे पीड़ित ने ठगों के कहने पर 32 लाख से ज्यादा की रकम ट्रांसफर कर दी।

घटना की शिकायत पर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अफसरों ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी कॉल या मैसेज से सावधान रहें और तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत करें।

Related Articles

Back to top button