ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

31 लाख परिवारों को पहले की तरह हॉफ बिजली बिल योजना का लाभ, सोलर प्लांट पर 1.08 लाख की सब्सिडी भी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने हॉफ बिजली बिल योजना में थोड़ा बदलाव किया है, लेकिन इसका फायदा पहले की तरह 31 लाख जरूरतमंद परिवारों को मिलता रहेगा। अब तक हर महीने 400 यूनिट तक की बिजली पर छूट मिलती थी, लेकिन अब 100 यूनिट तक की खपत पर 50% छूट दी जाएगी।

राज्य के 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से करीब 70% यानी 31 लाख परिवार हर महीने 100 यूनिट से कम बिजली इस्तेमाल करते हैं। इसलिए उन्हें इस बदलाव का असर नहीं होगा और हॉफ बिजली बिल योजना का लाभ पहले जैसा मिलता रहेगा। इनमें से 15 लाख बीपीएल परिवारों को 30 यूनिट तक की मुफ्त बिजली भी पहले की तरह मिलती रहेगी।

सरकार ने अब गरीब और मध्यम वर्ग को ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोलर प्लांट लगाने पर 1.08 लाख तक की सब्सिडी देने की योजना भी शुरू की है। 3 किलोवॉट या उससे ज्यादा क्षमता वाले रूफटॉप सोलर प्लांट पर केंद्र से 78,000 और राज्य से 30,000 की सहायता मिलेगी। 2 किलोवॉट के प्लांट पर 75% यानी ₹90,000 तक की सब्सिडी मिलेगी।

सोलर प्लांट लगाकर उपभोक्ता खुद की बिजली बना सकेंगे, जिससे उनका बिजली बिल लगभग शून्य हो जाएगा। साथ ही, जो बिजली बच जाएगी, उसे ग्रिड में भेजकर कमाई भी की जा सकती है। इसकी किस्त लगभग 800 महीने होगी, जो अब के औसत बिजली बिल से भी कम है।

राज्य सरकार का यह कदम न सिर्फ आम लोगों को राहत देगा, बल्कि उन्हें स्वच्छ ऊर्जा और आर्थिक बचत की दिशा में आगे बढ़ने का मौका देगा। यह योजना गरीबों को राहत और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने का रास्ता दिखाती है।

Related Articles

Back to top button